Bihar Board 11th Admission 2025 : दोस्त जैसे की पता है की बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है जो की बिहार बोर्ड के द्वारा बहुत सारे विद्यार्थी पास किये है। अगर मैट्रिक पास विद्यार्थी इंटर (11th) में एडमिशन लेना चाहतेह है यानि आगे की पढ़ाई करना चाहते है।
Bihar Board 11th Admission 2025 – BSEB Inter (11th) admission 2025 इंटर में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले ofss portal के माध्यम से फॉर्म भरना होगा। OFSS Inter Admission 2025 इंटर एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कब से शुरू किया जायेगा और कब ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भरा जायेगा। एडमिशन फॉर्म भरने का क्या प्रक्रिया रहने वाला है इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को जरूर एक बार पढ़े ताकि एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी त्रुटि न हो।
Bihar Board 11th Admission 2025: Overview
Post Type | Bihar Board 11th (Inter) Admission 2025 |
Post Name | bseb 11th(Inter) Admission form |
Post Date | 10/04/2025 |
Admission Portal Name | OFSS |
Apply Mode | Online |
Apply Date | Check out in article in mention |
Official Website | ofssbihar.org/Higher-Education |
Bihar Board 11th Admission 2025 : BSEB Ofss Admission online form 2025
ऐसे विद्यार्थी जो मैट्रिक पास हो चुके है और व् आगे पढ़ाई करना यानि इंटर में एडमिस्शनलेना चाहते है तो सबसे पहले Ofss पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। एडमिशन का ऑनलाइन फॉर्म भरने में क्या – क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा और एप्लीकेशन फी कितना देना होगा इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Bihar Board 11th Admission 2025 : bseb ofssc online apply form – Date
Ofss माध्यम से इंटर एडमिशन के लिए फॉर्म भरणे का तिथि क्या रखा गया है यानि आवेदन कब से कब तक लिया जायेगा इसकी अनुमानित तिथि यानि इसका ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से क्या तिथि निर्धरित किया गया है इन सभी जुड़ी तिथिओ के बारे जानने के लिए इस आर्टिकल में निचे मिल जायेगा देखे सकते है।
नोट : इसके आवेदन करने को लेकर जैसे ही अधिकारी वेबसाइट के माध्यम कोई नई अपडेट आता है तो अपडेट मिल मिल आएगा।
Bihar Board Inter (11th) Admission 2025 Date:
- Bihar Board Inter Admission 2025 Online application form start date : 11/04/2025 (Highly Expected)
- Bihar Board inter admission 2025 Online Application form End Date: 20/04/2025 (Highly Expected)
Bihar Board 11th Admission 2025 : Application Fee Details
अगर आप OFSS पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए जब भी आपलोग फॉर्म भरेंगे तो विद्यार्थी को आवेदन शुल्क भी देना होगा। सभी विद्यार्थी को आवेदन शुल्क क्या देना होगा इससे जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के निचे में दिया गया है जिसे आप चेक करे सकते है।
- All Category for Application Fee (आप किसी भी जाति से आते है तो)
- Application FEE : 350/-
Bihar Board 11th Admission 2025 : OFSS inter admission online form Eligibility
वैसे छात्र -छात्राओं इसमें फॉर्म भर सकते है एडमिशन के जो मैट्रिक का परीक्षा उर्तीण है तो व् इसके तहत एडमिशन के आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसके अलावा CSBC and ICSE 10th Class Pass विद्यार्थी भी इसके तहत एडमिशन के आवेदन कर सकते है।
Bihar Board 11th Admission 2025 : Allotment Letter
Ofss पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए जितना भी छात्र छात्राओं फॉर्म भरते है फॉर्म भरे वक्त इसमें 10 से अधिकतम 20 कॉलेज स्कूल का चयन किया जाता है। तो छात्र जो कॉलेज या स्कूल चयन किये होंगे तो उसे लिस्ट में से किसी एक कॉलेज /स्कूल का सलेक्ट कर बोर्ड के द्वारा Allotment Letter जारी किया जाता है तो उसे लेटर में जो कॉलेज /स्कूल सलेक्ट रहेगा तो सेलेक्ट किया गया कॉलेज /स्कूल में जाकर एडमिशन लेना होगा जिस एडमिशन तिथि भी दर्ज रहेगा।
इसमें एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है पहला मेरिट जारी होने पर जितना भी विद्यार्थी का प्रथम मेरिट लिस्ट नाम आता है तो प्रथम मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी को एडमिशन के बाद दूसरी मेरिट तीसरी मेरिट लिस्ट जारी किया यानि यही प्रोसेस से मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन का प्रोसेस किया जाता है
किसी विद्यार्थी को मन लीजिये प्रथम मेरिट लिस्ट नाम नहीं आय तो वो अगल मेरिट लिस्ट के इंतजार करेंगे।
नोट : और भी अधिक जानकारी लेना चाहते है तो इसका अधिकारी वेबसाइट पर इसके रिलेटेड कोई अपडेट या नोटिफिकेशन /सूचना जारी किया जाता है तो आपको अपडेट मिल जायेगा।
Bihar Board 11th Admission 2025 : महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स क्या – क्या चाहिए
बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में एडमिशन के लिए जब आप ofss पोर्टल के माध्यम से आवेदन करेंगे तो क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए इसको लेकर निचे में विस्तार रूप से बताया गया है जिसे आप देख सकते है।
- मैट्रिक का मार्कशीट
- मैट्रिक का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो रंगीन में
- जाति प्रमाण पात्र (यदि लागु हो )
- आवासीय प्रमाण प्रत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Bihar Board 11th Admission 2025 : इंटर एडमिशन ऑनलाइन प्रोसेस जाने
Ofss 11th Admission Online form Apply Process : Step
- सबसे पहले OFSS का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां जाने के आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- जहाँ दिशा निर्देश को पढ़ कर प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद फॉर्म खुलेगा।
- उसके बाद मेट्रिक का रोल कोड रोल नंबर और जन्म तिथि भरना होगा।
- उसके बाद आवेदनफॉर्म भर सकते है।
- लास्ट में आपको पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट करने के बाद आपको एडमिशन फॉर्म कम्पलीट होता है जिसे आप एप्लीकेशन फॉर्म स्लीप को प्रिंट आउट कर रख सकते है।
नोट : जब भी आप ofss पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन से आवेदन फॉर्म भरेंगे एडमिशन के लिए तो ये ध्यान रखें की आप मोबाइल नंबर चालू वाला ही भरे और ईमेल आईडी क्या लास्ट में मोबाइल पर OTP जाता है और वही otp वेरीफाई करने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेंगे पेमेंट करने के बाद एडमिशन फॉर कम्पलीट होता है।
Bihar Board 11th Admission 2025 – Ofss इंटर एडमिशन ऑनलाइन : महत्वपूर्ण लिंक
Admission Form Apply | Click Here (Active Soon) |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Board BSEB Inter Admission OFSS : FAQ
Bihar Boar Inter Admission 2025 Apply Date?
Answer: 11/04/2025
Bihar Board Inter Admission 2025 Apply Last Date?
Answer : Mention is article
Bihar Board Inter Admission 2025 Application Fee?
Answer : Application Fee – 350/-
Bihar Board 11th Admission 2025 Online form mode?
Answer : Online
Bihar board inter admission apply website portal?
Answer: OFSS