Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : BRABU UG Admission 2025

Bihar Graduation Admission Online 2025-29 : दोस्तों जैसे की पता है की बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। तो जितना भी स्टूडेंट इंटर पास किये और ओ आगे की पढ़ाई काना चाहते है जैसे की स्नातक करना करना चाहते है UG Admission 2025 B.A/B.COM/B.SC ये सभी कोर्स करना चाहते है तो इन सभी कोर्स में भाग लेने के लिए बाबासाहेव भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा शुरू कर दिया गया है।

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online अगर आप भी आगे का पढ़ाई करना चाहते है तो इन सभी कोर्स के आवेदन यानि ऑनलाइन से दाखिला कैसे करना है। इसमें प्रोसेस क्या रहने वाला है और डाक्यूमेंट्स, ऑनलाइन फॉर्म भरने में कितना आवेदन शुल्क देना होगा इससे जुड़ी जानकारी को लेकर आप इस आर्टिकल को पूरी तरह जरूर पढ़े सभी जानकारी के लिए।

PPU UG Admission 2025 (Patliptra University Graduation Admission 2025 : अगर आप पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (PPU Graduation Admission B.A, B.SC B.COM) ये सभी कोर्स करना चाहते है तो इसके तहत होने वाले दाखिला अभी तक शुरू नहीं किया गया है अगर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के तहत स्नातक में एडमिशन लेना चाहते है तो इससे जुड़ी कोई नई उपडेट आता है तो जल्दी ही अपडेट मिल जायेगा।

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Overview

Post TypeUG Admission 2025
Post NameBihar Graduation Admission 2025-29
Post Date18/04/2025
Apply Online ModeOnline
Useful12th Pass Students
UniversityBRABU

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Important Date

इस कोर्स में ऑनलाइन से दाखिला कब से कब तक लिया जाना है यानि ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि क्या इसमें निर्धारित किया गया है। आप भी आवेदन करना चाहते है और ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियों के बारे में जानना चाहते है तो निचे में विस्तार रूप से बताया गया है जिसे आप देख सकते है।

  • ऑनलाइन स्टार्टिंग तिथि : 17/04/2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15/05/2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने का माध्यम : Online

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Form Application Fee Details

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा। शुल्क क्या देना होगा इसकी पूरी जानकरी निचे में दिया गया जिसे आप देख सकते है की कितना एप्लीकेशन फी देना होगा।

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWS600
SC/ST300
Payment ModeOnline

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Qualification Details

Course NameEducation Qualification
B.A12th Passed from any Board (BSEB,CBSE, ICSE Other State Board ) Intermediate (10+2) Passed
B.SC12th Passed from any Board BSEB OR (CBSE, ICSE OR Other State Board ) In Science Subject Intermediate (10+2) Passed
B.COM12th Passed from any Board BSEB OR (CBSE, ICSE OR Other State Board ) In Commerce Subject Intermediate (10+2) Passed

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Admission Selection Process

  • इसमें अड्मिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन करते वक्ते इसमें काम से काम 20 कॉलेजो का नाम चुनना जाता है तो उसी 20 कॉलेजो में से किसी एक कॉलेज में अड्मिशन लेने के लिए मौका दिया जायेगा जो मेरिट लिस्ट रूप में जारी किया जाता है।

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Important Documents

BRABU UG Graduation Online Form 2025 अगर आप स्नातक में एडमिशन ( BRABU Admission 2025 ) के लिए ऑनलाइन के मध्यान से फॉर्म भरे रहे है तो इसमें फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगने वाला है। इससे जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में निचे में दिया गया है जिसे आप विस्ताररूप से देख सकते है।

1.महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents Required)

  • Intermediate Passed in Marksheet & Certificate
  • Identity Proof ( Aadhar Card, Voter Card, Driving Lience, Any other valid id proof)
  • Cast Certificate ( SC/ST/OBC)
  • Income Certificate
  • Residence Certificate (Domicile Certificate)
  • Contact Details (Active Mobile Number and Active Email Id)
  • Color Passport Size Photo
  • Scanning Self Signature

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : बिहार स्नातक एडमिशन प्रक्रिया जाने

  • 1 सबसे पहले यूनिवर्सिटी का ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाये।
  • होम पेज पैर जाने पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए चालू मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भरे।
  • उसे बाद OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा।
  • 2 आवेदन फॉर्म प्रोसेस
  • उसके बाद फॉर्म भरने के लिए अपना पूरा पर्सनल डिटेल्स भरे ( नाम , पिता/माता का नाम और अपना पता )
  • शैक्षणिक जानकी भरे (12 वी पास डिटेल्स मार्क्स रोल नंबर और बोर्ड का नाम भरे )
  • उसके बाद अपना अनुसार कॉलेज और कोर्स चुने (काम से काम 20 कॉलेज का विकल्प चुने )
  • 3 डाक्यूमेंट्स अपलोड
  • 12वी पास का मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक पहचान पत्र /आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हॉग )
  • उसके बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करे।
  • सभी जानकारी एक बार अच्छी तरह से देख लें।
  • सभी जानकारी सही है तो आप Submit करे।
  • उसके बाद आवेदन की प्रिंट कॉपी अपना पास सुरक्षित रखे।

Bihar Graduation Admission 2025-29 Online : Important Links

Apply OnlineClick Here
Login PageClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

नोट : दोस्तों अगर आप भी B.A, B.SC. B.COM Course इस ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिया गया सभी जानकारी को एक बार जरूर पढ़े ताकि आप आवेदन करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी न हो और आसानी से आवेदन कर सके।

Leave a Comment