Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : Bihar Board Inter का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जितना भी स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर पास किये है 2025 में तो इंटर पास स्टूडेंट्स को अलग -अलग छात्रवृति योजना के तहत लाभ दिया जाता है। अगर आप अभी बिहार बोर्ड से इंटर पास किये है 2025 में तो इस योजना का लाभ लेसकते है।
अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस योजना का लाभ लेके के लिए आवेदन कैसे करना होगा और साथ में डाक्यूमेंट्स क्या क्या आपके पास होना चाहिए अगर आप लाभ लेना चाहते है तो आवेदन करने और डाक्यूमेंट्स से सम्बंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप जरूर अच्छे से पढ़े ताकि आपको आवेदन करने में कोइ परेशानी न हो
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : Overview
Post Type | Bihar Scholarship 2025 |
Post Date | 06/04/2025 |
Post Name | Inter Pass Scholarship |
Apply Date | Soon |
Apply Last Date | Soon |
Apply Mode | Online |
Official Website | medhasoft.bih.nic.in |
बिहार बोर्ड के द्वारा अन्तर पास करने पर अलग अलग प्रकार की छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाता है इन सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए किस प्रकार से आवेदन किया जाता है क्या प्रोसेस करने परता है तो इन सभी जानकारी के बारे में जानने के लिए की किस योजना के तहत किंतना पैसा मिलता है और आवेदन करने के लिए कौन कौन सा डॉक्मेंट लगता है जानकारी के लिए इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़े।
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : Important Date
- Online Apply Date :- Soon
- Online Apply Last Date :- Soon
- आवेदन के माध्यम : Online
Bihar Inter (12th) Scholarship : Scheme Name Details
- Bihar Post Matric Scholarship
- Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana
- Mukhaymanri Medhavriti Yojana
- CSS (Central Sector Scheme)
- NSP (National Scholarship Portal)
- Bihar Labour Card Scholarship
Bihar Board Inter (12th) Scholarship List 2025 : मिलने वाले लाभ
योजना का नाम | मिलने वाले लाभ |
---|---|
बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप योजना का लाभ | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से SC /ST और BC और EBC के मेधावी छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया जाता है। उनके आगे की पढ़ाई करने के लिए दिया जाता है जो की कोर्स के अनुसार इस योजना तरफ से लाभ दिया जाता है। |
मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना (बालिका प्रोत्साहन योजना ) केवल लड़की लिए | इसके तहत मिलाने वाले लाभ 25,000/- रुपया का लाभ दिया जाता है इंटर पास छात्राओं को। |
मुख्यंमंत्री मेधावृति योजना | इस योजना के तहत मिलाने वाले लाभ इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने वाले विद्यार्थी को 15,000 और द्व्रितीये श्रेणी से पास करने वाले को 10,000 रूपये दिए जाते है। |
Central Sector Scheme (CSS) | कॉलेज और विशवविद्यालय के पाठ्यक्रमों के पहले तीन वर्षो के लिए स्नातक स्तर पर छात्रवृति की दर 12,000/- और स्नातकोर स्तर पर 20,000/- वर्ष है। नोट : छात्रवृति की दर से पहले तीन वर्षो के लिए 10,000/- प्रति वर्ष है। |
NSP (National Scholarship Portal) | इस योजना के तरफ से अलग – अलग प्रकार के स्कालरशिप दिया जाता है। इसमें पहले लिस्ट जारी किया जाता है उसके बाद विद्यार्थी का लाभ दिया जाता है। |
Labour Card Scholarship Bihar | इस योजना तहत मैट्रिक इंटर के अंको के (प्रतिशत ) के आधार पर दिया जाता है। 80% या उससे अधिक अंक : Rs. 25,000/- 70%-79.99% तक अंक : Rs. 15,000/- 50%-69.99% तक अंक : Rs. 10,000/- |
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : इसमें आवेदन कौन लोग कर सकते है : पात्रता जाने
इसके तहत लाभ लेने के लिए बिहार राज्य के मूल निवासी छात्राओं को दिया जाता है।
वर्ष 2025 इंटर पास करने वाले छात्राओं को लाभ दिया जाता है।
इस योजना का लाभ केवल लड़कियों को दिया जाता है।
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : इसमें आवेदन करने के डॉक्यूमेंट क्या – क्या लगेगा
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विकलांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो )
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
कन्या उत्थान योजना (बालिका प्रोत्साहन योजना ) : ऑनलाइन आवेदन : प्रोसेस जाने
Registration Step:
सबसे पहले इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको स्कालरशिप आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा।
उस पर क्लिक करना होगा एक नया पेज खुलेगा।
जहाँ पर कुछ जरुरी स्वीकृति देकर कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जहाँ सभी जानकारी माँगा जायेगा।
उसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद जामा करना होगा।
उसके बाद User Id Password मिलेगा। जिसे सुरक्षित रखना होगा।
अप्लाई प्रोसेस
Login Id and password के माध्यम से लॉगिन करे।
उसके बाद एक नया पगे खुलेगा।
उसके बाद कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा स्कैन कर के।
उसक बाद आवेदन जाँच के उपरांत फॉर्म को Submit करना होगा।
उसके बाद स्लिप मिलेगा जिसे आप प्रिंट कर रख लें।
महत्वपूर्ण गाइड : और सभी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना कहते है तो सभी योजना का आवेदन अलग -अलग समय से और अलग – अलग ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल में माध्यम से लिया जाता है और इसको लेकर विभागीय ऑफिसियल वेबसाइट पैर नोटिस भी जारी कर जानकारी दिया जाता है।
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : Application Status
स्कालरशिप का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप कुछ दिनों के बाद आप अपना आप्लिकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते है की आपका आवेदन Accept /Reject हुआ।
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज पर जाने के बाद application Status लिंक ढूँढना होगा।
उसके बाद लिंक पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद कुछ जानकारिया मांगी जाएगी जिसे भरना होगा।
उसके बाद आपको आप्लिकेशन स्टेटस दिखेगा।
नोट : आपको बता दे की योजना के लाभ लेने के लिए बैंक खाता संख्या आधार नंबर से लिंक होना चाहिएटी तभी इस योजना का पैसा आपके कहते में आएगा अन्यथा वंचित रह जायेंगे। आपको बैंक खाता संख्या आधार से लिंक है की नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए आप अपना बैंक शाखा में जाकर जान सकते है नहीं तो खुद से भी चेक कर सकते है ऑनलाइन के माध्यम से।
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : Important Link
Apply Online | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Inter (12th) Scholarship 2025 : FAQs
1. What is the starting date to apply online form in Inter Pass Scholarship 2025?
Ans: Starting Date online apply : Soon
2. What is the last date online form apply Inter Scholarship 2025?
Ans: Last Date online form : Soon
Social Media Join Us
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |