Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : बिहार जिला लेवल रोजगार मेला नोटिस जारी, किस जिला में कब लगेगा रोजगार मेला

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : दोस्त दोस्तों बता दे की बिहार में रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है। बिहार श्रम संसाधन विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस भी जारी कर जानकारी दिया है। इसके तहत मेला का आयोजन सात अलग – अलग जिला में आयोजन किया जायेगा। बिहार सभी बेरोजगार युवाओं इस रोजगार मेला आयोजन में भाग लेकर अपना योग्यता के अनुशार नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Bihar Rogjar Mela Ayojan 2025 इस रोजगार मेला सभी जिलों के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों इस रोजगार मेला में भाग ले सकते है। इस रोजगार मेला का आयोजना कब और कहाँ किया जायेगा इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ताकि आप अच्छी तरह से जनकारी हो सके तब इस में भाग लें।

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : Overview

Post NameBihar Rojgar Mela Ayojan 2025
Post Date23/04/2025
Mela NameJob Mela Ayojan
Apply ModeOnlne/Offline
Impotant Date22/04/2025 to 30/04/2025
Official Websitencs.gov.in

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : रोजगार मे का आयोजन – महत्वपूर्ण तिथियां

यहां पर देखेंगे तो पता चलेगा की किस जिला में मेला आयोजन किया जा रहा है साथ में अंतिम डेट भी देखने को मिल। जायेगा।

District NameDate : 2025
दरभंगा (बेनीपुर ) 22.04.2025
सुपौल 24.04.2025
मोतिहारी (अरेराज )25.04.2025
मधुबनी (झंझारपुर ) 26.04.2025
सीतामढ़ी 28.04.2025
मुजफ्फरपुर काँटी 29.04.2025
रोहतास (सासाराम )30.04.2025

Bihar Rojgar Mela ayojan 2025 : बिहार रोजगार मेला का आयोजन स्थान

दरभंगा (बेनीपुर ) ब्लॉक कैंपस बेनीपुर दरभंगा
सुपौल संयुक्त श्रम भवन ITI कैंपस सुपौल
मोतिहारी (अरेराज )अरेराज स्टडियम मोतिहारी
मधुबनी (झंझारपुर ) केजीवाल +2 उच्च विद्यालय झंझारपुर मधुबनी
सीतामढ़ी सरकारी ITI का प्रमाण पत्र डुमरा सीतामढ़ी
मुजफ्फरपुर काँटी UMS School Ka muzffarpur
रोहतास सीता (सासाराम ) फजलगंज स्टेडियम , सासाराम

ये सभी स्थान पर मेला का योजन किया जायेगा। जिसे आप अपना अनुसार देख सकते है की किसा जिला में कब और कहाँ लगने वाला है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : Education Qualification

इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता क्या रहना चाहिए। अगर आप इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए निचे में दिया गया जिसे आप देख सकते है।

  • मैट्रिक / इंटर /डिप्लोमा / ITI /या कोई डिग्रीधारी हो इस मेला में भाग ले सकते है। साथ में उम्र सीमा भी 18 वर्ष होना चाहिए। बिहार का को भी युवा चाहे वे किसी भी जिला से आता हो इस मेला में भाग ले सकते है।

Bihar Rojgar Mela Yojan 2025 : Official Notice

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : Important Imformation

मेला का आयोजना समय साढ़े दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा ।

भाग लेने वाले कैंडिडेट NCS Portal (ncs.gov.in) रजिस्टर होना जरुरी है। आप इस पोर्टल पर जाकर रजिस्टर कर सकते है तब मेला में लेंगे।

नहीं तो आयोजन स्थल पर भी निबंधन की व्यवस्था रहती है वहां पर भी निबंधन करा सकते है।

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : NCS Registration Process

NCS पोर्टल पर आप किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करेंगे इसकी पूरी जानकारी निचे में दिया गया है जिसे विस्ताररूप से जानकारी ले सकते है की क्या प्रक्रिया है रजिस्ट्रेशन करने के लिए।

  • सबसे पहले इसकी अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा NCS का।
  • उसके बाद jobseeker का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद नई पेज खुलेगा।
  • उसके बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद नई पेज खुलेगा।
  • जहाँ आप ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Bihar Rojgar Mela Ayojan 2025 : Important Links

NCS RegistrationClick Here
Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

नोट : रोजगार मेला में जाने से पहले आप एक बार ररूर इस आर्टिकल को पढ़े ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो और आप सभी प्रमाण पत्रों के साथ जाकर इस रोजगार मेला में भाग ले सकते है।

Leave a Comment