BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में नई भर्ती

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : Bihar Public Service Commission New Post Notification Out 2025 सुयोगय उम्मीदवार इस सहायक नगर निवेशक के (Assistant Town Planner) पद के आवेदन कर सकते है तो इसका ऑफिसियल नोटिफिएशन जारी कर जानकारी दिया गया है। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन के के माध्यम से फॉर्म को भरना होगा। इसमें योग्यता , उम्र सीमा, पदों की विवरण, सभी का जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। BPSC Assistant Town Planner Online 2025

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में नई भर्ती इस पद के लिए आवेदन कौन – कौन लोग फॉर्म भर सकते है, इसमें शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिया जायेगा । अगर आप भी इस पद के आवेदन करना चाहते है तो इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ सकते है ताकि आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी त्रुटि न हो और आप आसानी से आवेदन कर सके।

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : Overview

Post TypeBPSC Assistant Town Planner Online 2025 : बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में नई भर्ती
Post Date24.08.2025
Post Nameसहायक नगर निवेशक
Total Post35
Form Apply Date28.08.2025 to 22.09.2025
Form Apply ModeOnline
Official Sitebpsc.bihar.gov.in

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : Important Date

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है और जानना चाहते है कि इसमें आवेदन कब से कब तक लिया जयेगा ताकि आप निर्धारित समय से पहले आवेदन कर सके। तिथियों से जुड़ी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के निचे में दिया गया है जिसे आप पढ़ कर तिथियों के बारे में जान सके।

FieldForm Apply Date
Online Apply Date28.08.2025
Online Apply Last Date22.09.2025
Apply ModeOnline

Application Fee Details:

=>> All Category : 100/-
=>> Payment Mode : Online

Note : आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित नहीं किया जता है , उन्हें Biometric Fee के रूप में 200/- रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

Age Limit Details :

FieldAge
Minimum age limit 21 years.
Maximum age limit General 37 years.
Maximum age limit BC/EBC/Female 40 years.
Maximum age limit SC/ST 42 years.

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : Education Details

इस भर्ती में आवेदन कौन – कौन लोग कर सकते है, इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास शैक्षणिक योग्यता क्या होना होना चाहिए यानि योग्यता क्या निर्धारित किया गया है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस पद के लिए योग्यता क्या निर्धारित किया गया है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है जिसे आप जरूर पढ़े।

Post NameNo Of PostEducation
सहायक नगर निवेशक 35=>> किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से टाउन प्लानिंग / रिजनल / अर्बन प्लानिंग /सिटी प्लानिंग / कंट्री प्लानिंग / ट्रांसपोर्ट प्लानिंग / हाउसिंग /इन्वारमेंटल प्लानिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता ।बिहार सरकारी नौकरी
=>> Post Graduate degree or equivalent qualification from any recognized University or Institution in the
town planning/regional/urban planning/city planning/country planning/transport planning / housing/ environment planning.

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : Apply Process

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 अप्लाई करने के लिए इसकी अधिकारी ऑफिसियल साइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस आर्टिकल के निचे में देखने को मिल जायेगा।

  • Important Link सेक्शन में जाये।
  • Online apply करने का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करे सामने नई पेज खुलेगा।
  • जहाँ रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत लॉगिन कर आवेदन कर सकते है।

BPSC Assistant Town Planner Online 2025 : Important Links

Leave a Comment