Jamin Rasid Online Kaise Kate : बिहार जमीन का रसीद कैसे काटे – Bhu Lagan Online

Jamin Rasid Online Kaise Kare : दोस्तों इस आर्टिकल में बताये है की अगर आप जमीन का रसीद ऑनलाइन (Bihar Bhu Rasid Lagan Online ) से काटना चाहते है तो आप किस प्रकार से काटेंगे जमीन का रसीद। क्योकि की बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जमींन का रसीद काटने की सुविधा कर दिया गया है की सभी भूमिधारी अब खुद से जमींन का रसीद ऑनलाइन से घर बैठे काट सकते है। तो अगर आप जमींन का रसीद यानि लगान जमा करना छह रहे है तो इस आर्टिकल में सभी जानकारी दिया गया जिसे आप पढ़ सकते है।

Jamin Rasid Online Kaise Kate : अगर आप जमीन कर रसीद काटना चाहते है खुद से इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है की आप जमींन का लगान ऑनलाइन से किस प्रोसेस से करना है। अगर आप भी जमींन कर लगान भुगतान करना चाहते है तो इससे जुड़ी सभी जानकारी को लेकर इस आर्टिकल को जरूर एक बारे पढ़े ताकि आपको जमींन का रसीद ऑनलाइन से काटने में किसी प्रकार परेशानी न हो और आप आसानी से लगान का भुगतान कर सके।

Jamin Rasid Online Kaise Kate : Overview

Post TymeBihar Bhu Lagan
Post NameJamin Rasid Online Kaise Kate : Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online
Post Date22/04/2025
Apply ModeOnline
Official Websitebiharbhumi.bihar.gov.in

Jamin Rasid Online Kaise Kate : Online

Jamin Rasid Online Kaise Kate : बिहार के सभी जमींन मालिक अब खुद से जमींन का ऑनलाइन लगान भुगतान कर सकते है। जमींन मालिक का रसीद कटवाने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है। जमींन का लगान ऑनलाइन के माध्यम से करने के क्या प्रोसेस रहने वाला है इससे जुड़ी सभी जानकारी को लेकर इस आर्टिकल में दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते है। ऑनलाइन लगान भुगतान करने से सम्बंधित विस्ताररूप से इस आर्टिकल में बताया गया है। आपको निचे में इसका लिंक भी दिया गया है।

Jamin Rasid Online Kaise Kate : ऑनलाइन चेक पंजी 2 लिस्ट

जमींन का रसीद ऑनलाइन काटने के से पहले जमींन मालिक एक बार चेक कर ले की आपका जमींन पंजी-2 लिस्ट में अपडेट है यानि शो कर रहा है की नहीं। अगर आपका जमींन पंजी – 2 पर दिख रहा है तो आप आसानी से जमींन का रसीद ऑनलाइन के मध्यान से लगान का भुगतान कर सकते है। अगर आपका जमींन पंजी – 2 रैजिस्ट्रर में शो नहीं कर रहा है तो आप ऑनलाइन के मध्यान से जमीन का लगान भुगतान नहीं कर सकते सकते है।

पंजी – 2 चेक लिस्ट

  • पंजी – 2 में जमीन का डेटा चेक करने के लिए सबसे पहले भूमि सुधार विभाग का अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • भूमि सुधार विभाग के अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद जमाबंदीपंजी देखे का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • जानकारी में सबसे पहले जिला का नाम चुनना होगा , उसके बाद ब्लॉक का नाम चुनना होगा, उसके बाद पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा और फिर लास्ट में मौजा का नाम सेलेक्ट करना होगा और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके के निचे में नई पेज खुलेगा।
  • नई पेज खुलने पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे की आप अपना जमींन का रिकॉर्ड किस माध्यम से निकाल सकते है।
  • जमींन का रिकॉर्ड निकालने के लिए आप खाता संख्या , प्लाट नंबर , खेसरा संख्या, जमाबंदी पंजी संख्या , रैयत का नाम से भी खोज सकते है। ये सभी जानकारी को भरकर जमींन का रिकॉर्ड निकाल सकते है। जो की निचे में लिस्ट खुलकर आएगा जिस लिस्ट में चेक कर सकते है।

नोट : अगर आपका जमींन का रिकॉर्ड पंजी – 2 पर अपडेट रहेगा तब ही जमींन का रिकॉर्ड निचे में शो करेगा ।

Jamin Rasid Online Kaise Kate : बिहार जमींन का रसीद ऑनलाइन से कैसे कटे जाने-प्रक्रिया

  • जमींन का रसीद ऑनलाइन से काटने के लिए सबसे पहले पहले भूमि सुधार विभाग का अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • भूमि सुधार अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद भू – लगान का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • भू – लगान (Bhu Lagan Online ) वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद एक नई पेज खुलेगा ।
  • जिसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी । जिला नाम , प्रखंड का नाम , पंचायत का नाम मौजा नाम ये सभी जानकारी भर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करणा होगा ।
  • उसके बाद आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाएगी जैसे खाता संख्या , खेसरा संख्या , प्लाट नंबर , जमाबंदी पंजी संख्या, रैयत का नाम, यानि किसी एक विकल्प का चयन कर के उसमे बॉक्स में भर कर निचे में कुछ कोड मिलेगा जिसे आप जोड़ कर कोड को भरना होगा और सर्च बटन में क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद निचे में लिस्ट खुलेगा।
  • तो आप उस लिस्ट में नाम देखा सकते है जिनको नाम से रसीद काटना है उस नाम के सामने देखे बटन का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुलेगा जिसमे जमींन से सम्बंधित जानकारी दिखेगा और निचे में जमीन का लगान दिखेगा।
  • जिससे आप निचे में नाम, मोबाइल नंबर और पता भर कर जमीं लगान का भुगतान कर सकते है।

Jamin Rasid Online Kaise Kate : Bihar Bhu Lagan Rasid Online – Payment Mode

E-Payment (Online Mode)

  • जमींन का रसीद काटने के लिए आपको पेमेंट ऑनलाइन के मध्यान से करना होगा जिसे बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेगा Online Net Banking PNB,IDBI,UBI, CANNER BANK OF BARODA
  • UPI SBI
  • DEBIT CARD-CREDIT CARD-SBI
  • ये सभी विकल्पों का चयन कर कर के आप आसानी से जमींन लगान का भू -लगान ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है।

Jamin Rasid Online Kaise Kate : Important Links

Jamin Rasid OnlineClick Here
Check Failed Transaction StatusClick Here
Home PageClick Here
Joint TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

नोट :अगर आप जमींन का लगान ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कार रहे है तो आप सबसे पहले इस आर्टिकल को पूरी तरह से भर लें ताकि आपको जमींन का भू – लगान ऑनलाइन से भुगतान करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी ना हो और आप आसानी से लगान ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर सकते है। भुगतान करने के पहले आप अपना जमींन का रिकॉर्ड में अपना नाम और भी विविरण चेक कर लें उसके बाद ही भुगतना करे।

Leave a Comment