Jati Niwas Aay Online Kaise Kare | बिहार जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन से कैसे बनाये

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare 2025 : दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अगर आप बिहार राज्य के निवासी है तो आप जाति निवास आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो इसको लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप खुद से भी ऑनलाइन के माध्यम से Jati (Cast Certificate), Niwas (Residence Certificate), Aay (Income Certificate ) अप्लाई कर के बना सकते है। अप्लाई करने के उपरांत सर्टिफिकेट बन जाने पर आप खुद से ही सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है।

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : इन सभी सर्टिफिकेट को बनाना चाहते है तो आप खुद ऑनलाइन के माध्यम से कैसे बनाएंगे यानि जाति/निवास / आय प्रमाण पत्रों के आवेदन कैसे करेंगे इसको लेकर पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है जिसे आप इस आर्टिकल को पढ़ कर जाति /निवास / आय प्रमाण पत्र अप्लाई करने को लेकर जानकारी ले सकते है और साथ में डाउनलोड करने को लेकर जानकारी ले सकते है।

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : Overview

Post TypeBihar Certificate Online
Post NameJati Certificate, Awasiy Certificate, Income Certificate In Bihar
Post Date20/04/2025
Apply ModeOnline
Certificate Download ModeOnline
Official Websiteserviceonline.bihar.gov.in

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र/आय प्रमाण प्रत्रा अप्लाई

ये सभी सर्टिफिकेट यानि प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र (Awasiye Certificate) आय प्रमाण पत्र का किसी भी अलग अलग कामो में जरुरत आ सकता है। ये सर्टिफिकेट ऑनलाइन /ऑफलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते है लेकिन ज्यादा लोग ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। क्योकि ऑनलाइन के माध्यम का सुविधा नागरिक को दिया गया है। अप्लाई करने को लेकर इस आर्टिकल में सभी जानकारी दिया गया है जिसे आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : प्रमाण पत्रों का नाम और उनके काम

Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र )ये सर्टिफिकेट इसलिए बनाया जाता है ताकि आपको जाति को प्रमाणित किया जाये।
Niwas Certificate (निवास प्रमाण पत्र )ये सर्टिफिकेट इसलिए बनाया जाता है ताकि आपको निवास स्थान को प्रमाणित किया जाये और उपयोग किया जा सके।
Aay (Income) Certificate (आय )ये सर्टिफिकेट इसलिए बनाया जाता है ताकि आपको परिवार का वार्षिक आय को प्रमाणित के लिए इसका उपयोग किस्या जाता है।

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : Important Upload Document Required

जाति /निवास / आय प्रमाण पत्र ये सभी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा। कौन – कौन सा डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है इसको लेकर निचे में डाक्यूमेंट्स की जानकारी दिया गया है जिसे आप देखे सकते है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documetns)

  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इत्यादि
  • पासपोर्ट साइज फोटो (फोटो पर साइन किया हुआ केवल निवास प्रमाण पत्र करना है )
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स

नोट : विवाहित महिला के जाति बनाने ने के स्तिथि में विवाहित महिला के पिता के नाम और पता से बना होगा। जिसे आप विवाहित महिला का पिता /भाई का आधार कार्ड इत्यादि डाक्यूमेंट्स लगाकर जाती के अप्लाई कर सकते है।

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : ऐसे करे अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस प्रक्रिया जाने

  • अप्लाई करने के सबसे पहले इसका अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक निचे में दिया गया है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट होम पेज पर जाने के बाद लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं वाला सेक्शन में जाना है।
  • उसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग वाला ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जहाँ आपको आवासीय,जाति, आय प्रमाण पत्र निर्गत का ऑप्शन मिलेगा तो जो सर्टिफिकेट बना चाहते है तो उस क्लिक करे।
  • उस पर क्लिक करने के बाद किस स्तर बनाना चाहते है जैसे प्रखंड /अनुमंडल / जिला स्तर अपना अनुसार देखकर क्लिक करे।
  • जहाँ आपको आवेदन करने के लिए फॉर्म खुलेगा।
  • उस फॉर्म को भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर के आवेदन को सबमिट कर सकते है।
  • सबमिट करने के बाद एक आवेदन स्लिप निकलेगा उसे आप सुरक्षित रखे।
  • उसे स्लिप के माध्यम से सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंगे।

Jati Niwas Aay Online Kaise Kare : Cast, Income, Residence Certificate- Status Check

  • आवेदन की स्तिथि देखने के लिए आप सबसे पहले इसकी अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद नागरिक अनुभाग वाला सेक्शन में जाना है।
  • वहां जाने के बाद निचे में आवेदन स्तिथि देखे वाला ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जहाँ आपके सामान एक नई पेज खुलेगा।
  • उसके बाद कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे भर कर।
  • आप अपना आवेदन की स्तिथि देखे सकते है।

Jati Niwas Aay Online Certificate Download Kaise Kare

जाति/निवास / आय प्रत्र डाउनलोड कैसे करे इसकी पूरी जानकारी निचे में दिया गया और निचे में लिंक भी मिल जायेगा डाउनलोड करने को लेकर।

  • सबसे पहले इसकी अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट होम पेज पर जाने के बाद।
  • नागरिक अनुभाग वाला सेक्शन में जाना है।
  • वहां जाने के बाद निचे में सर्टफिकेट डाउनलोड करे का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करना होगा।
  • उसके के बाद नई पेज खुलेगा।
  • वहां कुछ जानकारी मांगी जाएगी
  • जानकारी को भर कर आप अपना सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है।

Jati Niwas AAy Online Kaise Kare : Important Links

Online ApplyClick Here
Certificate Status CheckClick Here
Home PageClick Here
Certificate DownloadClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment